इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में रोजाना अनोखा रिकाॅर्ड बन रहा है। पहले दिन जहां इंग्लिश टीम अपने घर में सबसे जल्दी सिमट गई। वहीं दूसरे दिन सेकेंड इनिंग में इंग्लैंड ने 11वें नंबर के बल्लेबाज को ओपनिंग में भेज दिया जिसने विश्व रिकाॅर्ड बना दिया।


कानपुर। इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में रोजाना कुछ न कुछ रोचक जरूर होता है। पहले दिन जहां इंग्लिश टीम 85 रन पर सिमट गई। वहीं दूसरे दिन सेकेंड पारी में इंग्लैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। दरअसल इंग्लैंड ने बुधवार को आखिरी एक ओवर खेलने के लिए इंग्लिश गेंदबाज जैक लीच को नाइटवाॅच मैन के रूप में भेजा। जैक ने बैटिंग के लिए मुश्किल इस पिच में न सिर्फ अपना विकेट बचाए रखा, बल्कि 92 रन की पारी खेलकर विश्व रिकाॅर्ड बना दिया।नाइटवाॅच बनकर रचा इतिहास


नाइटवाॅच मैन बनकर ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाने वाले जैक लीच दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि वह आठ रन से शतक से चूक गए वरना एक इतिहास और बन जाता। यही नहीं एलिस्टर कुक के रिटायर होने के बाद किसी इंग्लिश ओपनर का यह दूसरा हाईएस्ट स्कोर है। शतक से चूकने के बाद जैक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं खुद को समझा रहा था कि शतक के बारे में न सोचो।जबकि मैं उसके बारे में बार-बार सोच रहा था।' बढ़ गया बल्लेबाजी औसत

आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने से पहले जैक लीच का हाईएस्ट स्कोर 16 रन था और एवरेज 9.16, मगर अब एक पारी में 92 रन बनाने के बाद उनका बल्लेबाजी औसत सीधे 30 पार हो गया। बतौर गेंदबाज जैक ने अब तक चार टेस्ट खेले हैं जिसमें 20 विकेट अपने नाम लिए। रोचक हुआ आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबलालाॅर्ड्स में खेला जा रहा आयरलैंड-इंग्लैंड मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 85 तो आयरलैंड ने 207 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में मेजबान टीम ने अब तक 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की अब तक कुल बढ़त 181 रन की हो गई। अभी आयरलैंड को दूसरी पारी खेलनी है, उम्मीद है कि आयरिश टीम को ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिलेगा। ऐसे में आयरलैंड अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करना चाहेगा।ये है इंग्लैंड को 85 रन पर ढेर करने वाला गेंदबाज, कभी इंग्लैंड के लिए खेला था वर्ल्डकप

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari