अब जब कि टाइगर श्रॉफ की डेब्‍यु फिल्‍म हीरोपंती सुपरहिट हो चुकी है तब खुद टाइगर ने बताया कि उनके फादर जैकी श्रॉफ जो खुद एक सक्‍सेजफुल हीरो रह चुके हैं नहीं चाहते थे कि टाइगर एक्‍टिंग की फील्‍ड में आयें.

टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सेनॉन स्टारर 'हीरोपंती' 50 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है और टाइगर बॉलिवुड के उन स्टार किड्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हिट के साथ बॉलिवुड में अपना डेब्यु किया है. लेकिन उन्होंने बताया कि उनके पापा जैकी श्रॉफ नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें 
हालाकि टाइगर ने ये भी क्लियर किया कि जैकी उन्हें इसलिए उन्हें एक्टर नहीं बनाना चाहते थे क्योंकि इस फील्ड में काफी अनसर्टेंटिटी है और फिर वो नहीं चाहते थे कि उनके बेटे को फेलियर और सक्सेज के बीच का टेंशन फेस करना पड़े. वैसे टाइगर को लगता है कि उनके फादर उनसे कहीं बेहतर एक्टर हैं और वे उनसे कंपीट करने का सोच भी नहीं सकते. टाइगर बताते हैं कि उनके फादर उनके सबसे क्लोज फ्रेंड हैं और वो उन्हें स्टार किड होने के के कारण होने वाली एक्सपेक्टेशनंस के प्रेशर से भी बचाना चाहते थे. हालाकि खुद इतने प्रेशर में थे कि उनकी शूटिंग के सेट पर कभी नहीं आए.   

 

 

 

 

शायद यही वजह है कि अब उनकी बेटी जब फिल्मों में एंट्री करने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने उसे भी एक्टर नहीं प्रोड्यूसर डायरेक्टर बनने की एडवाइज दी है. सोशल लाइफ और ट्रांसजेंडर्स पर बेस्ड एक डाक्युमेंटरी डायरेक्ट करके सिनेमा की दुनिया में एंट्री करने जा रही कृष्णा एक्टिंग से दूर ही रहना चाहती हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth