jacqueline fernandez के करियर पर काले बादल, हाथ से फिसल रहा बाॅलीवुड
Updated Date: Mon, 16 Mar 2020 09:51 AM (IST)jacqueline fernandez की मूवी 'मिसेज सीरियल किलर' पूरी हुए काफी वक्त हो गया है पर इसकी रिलीज को लेकर कोई खबर नहीं है। वैसे भी इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी जा रही हैं क्योंकि कई राज्यों में सरकारी आदेश पर थियेटर्स बंद कर दिए गए हैं।
मुंबई (मिड-डे)। हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने में' को मिल रहे रिस्पांस से jacqueline fernandez बहुत खुश हैं। इसमें उनके साथ बिग बॉस शो का हिस्सा रहे आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। हालांकि यह बात इस एक्ट्रेस के फिल्मी करियर को लेकर नहीं कही जा सकती। दरअसल उन्हें 'नेटफ्लिक्स' की फिल्म मिसेज सीरियल किलर शूट किए काफी वक्त हो गया है लेकिन शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी यह मूवी कब रिलीज होगी इसको लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।
खुद को बदलकर बनाना होगा नयाआखिरी बार ड्राइव (2019) मूवी में नजर आईं जैक्लिन को देखकर लगता है कि बॉलीवुड उनके हाथ से निकलता जा रहा है। हालांकि उनके पास लक्ष्य राज आनंद की जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह स्टारर मूवी अटैक है। कहा यह भी जा रहा है कि एक और प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बात चल रही है। पर अब जब वह अपने डेब्यू अलादीन (2009) के बाद से इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का वक्त बिता चुकी हैं तो उन्हें यहां चलते रहने के लिए एक बार फिर अपने करियर के बारे में सोचना पड़ेगा।
hitlist@mid-day.com