बॉलीवुड में जैक्लिन फर्नांडीज को कदम रखने पर मिली थी सलाह, किसी ने कहा नाम बदलो, किसी ने कहा नाक!
Updated Date: Tue, 10 Mar 2020 04:00 AM (IST)श्रीलंकन एक्ट्रेस जैक्लिन फर्नांडिस ने साल 2009 में 'अलादीन नाम की मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। बीते 11 सालों में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और लगन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। हालांकि उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा।
कानपुर। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं जैक्लिन फर्नांडिस कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी हैं। इस एक्ट्रेस ने साल 2006 में 'मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब जीता था। इसके बाद वह बॉलीवुड में करियर बनाने इंडिया आ गईं। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। करियर की शुरुआत में उन्हें लोगों ने कई तरह की सलाह दीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैक्लिन ने अपने शुरुआती दिनों को लेकर कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जो काफी हैरान करने वाली थीं।
मैंने सबकी सुनी लेकिन शांत और रिलैक्स्ड रहीहाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान इस एक्टे्रस से पूछा गया कि दूसरे देश आकर अपना करियर बनाने में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा, तो वह बोलीं, 'जब मैं बॉलीवुड में आई थी तब मैंने सोच लिया था कि मुझे अपनी असली पहचान के साथ ही आगे बढऩा है। मैं जैसी हूं, वैसा ही रहना है। मुझे यहां आने के बाद कई लोगों ने सलाह दी कि अपनी नाक की सर्जरी कराओ, अपना नाम बदल लो, लेकिन मैं हमेशा खुद से सवाल पूछती थी कि 'क्या सच में मुझे इसकी जरूरत है? मैंने सबकी सुनी लेकिन शांत और रिलैक्स्ड रही। ऐसा करना मेरे काम भी आया।
मुस्कान नाम रखने की मिली थी सलाहजैक्लिन ने आगे बताया, 'मुझसे कहा गया था कि मैं अपना नाम मुस्कान रख लूं। मेरी एजेंसी ने भी कहा था कि मेरा नाम बहुत वेस्टर्न है, इस नाम के साथ यहां काम कैसे चलेगा। पर मैं श्योर थी कि मैं अपना नाम नहीं बदलने वाली हंू। उनका कहना था कि मुझे एक खास तरह का इंसान बनना होगा। इतना ही नहीं, लोगों ने मेरी आइब्रो तक को डार्क करने की बात कही थी। मुझे बचपन ने अपना जो फीचर सबसे ज्यादा पसंद है वह है मेरी नाक, लोगों ने मुझे इसे भी बदलने को कहा था।'कितनी भी कोशिश कर लो पर तुम इंडियन नहीं होइस एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाली बात यह भी बताई कि उन्हें शुरुआत में रहने के लिए घर भी किराए पर नहीं मिला क्योंकि वह एक 'फिरंगीÓ एक्ट्रेस थीं। जैक्लिन ने आगे बताया कि न सिर्फ बाहर के लोग बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी उनका मजाक उड़ाते थे। एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा बुरा तब लगा था जब एक दिवाली पार्टी में मैं ट्रेडिशनल इंडियन कपड़ों में थी। तब मुझे देखकर मेरे ही तीन एक्टर दोस्तों ने कहा, 'कितनी भी कोशिश कर लो पर तुम इंडियन नहीं हो।