बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा रविवार को पिछले 16 वर्षों में आइसीसी वनडे खिलाडिय़ों की रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज होने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. जडेजा से पहले 1996 में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी. जिंबाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में पांच विकेट लेने वाले जडेजा चार पायदान ऊपर चढ़े हैं और वह वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं.


जडेजा चोटी पर, पहला मौकायह पहला मौका है कि जब गेंदबाजों की सूची में जडेजा चोटी पर पहुंचे हैं. कुंबले नवंबर-दिसंबर 1996 में 11 मैचों तक शीर्ष पर रहे थे. कुल मिलाकर जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव (मार्च 1989), मनिंदर सिंह (दिसंबर 1987 से नवंबर 1988) और कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की. जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के लिए भी अहम साबित हुई. इस सीरीज में रिकॉर्ड 18 विकेट लेने वाले मिश्रा 47 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.विराट और धोनी एक-एक पायदान नीचे


बल्लेबाजी में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी एक-एक पायदान नीचे चौथे और 7वें स्थान पर खिसक गए. सुरेश रैना एक पायदान ऊपर 17वें और शिखर धवन 16 पायदान आगे 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अब भी शीर्ष पर काबिज हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले संगकारा के 829 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.टीम रैकिंग में नंबर एक पोजीशन मजबूत

भारत ने भी जिंबाब्वे को सीरीज में 5-0 से हराकर आइसीसी टीम रैंकिंग में अपनी नंबर एक की पोजीशन और मजबूत की. क्लीनस्वीप से भारत को एक रेटिंग अंक मिला और उसके 123 अंक हो गए हैं. भारत दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से नौ अंक की बढ़त बनाए हुए है.टॉप टेन वनडे बल्लेबाज1. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), 8532. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), 8453. कुमार संगकारा (श्रीलंका), 8294. विराट कोहली (भारत), 8195. जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड), 7896. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 7467. एमएस धौनी (भारत), 7418. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान), 7129. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), 67810. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), 669टॉप टेन वनडे गेंदबाज1. रवींद्र जडेजा (भारत), 7331. सुनील नरेन (वेस्ट इंडीज), 7333. स्टीवन फिन (इंग्लैंड), 7184. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), 7145. सईद अजमल (पाकिस्तान), 7136. रंगना हेराथ (श्रीलंका), 6997. क्लिंट मैकाय (ऑस्ट्रेलिया), 6848. मुहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 6789. लोनवाबो सोतसोबे (दक्षिण अफ्रीका), 67310 अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश), 663

Posted By: Satyendra Kumar Singh