पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भक्तों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, "रथ यात्रा के विशेष दिन की बधाई। हम भगवान जगन्नाथ से उनके निरंतर आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियां मिले।"

Greetings on the special day of Rath Yatra. We pray to Lord Jagannath for his constant blessings. May we all be blessed with good health and happiness.
Sharing what I had spoken about the Rath Yatra and the importance of a Yatra in our culture during the recent #MannKiBaat. pic.twitter.com/RnREC22ACQ

— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022

कच्छी समुदाय के लिए खास है ये
पीएम मोदी ने हाल ही में मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान रथ यात्रा और हमारी संस्कृति में यात्रा के महत्व के बारे में जो कुछ कहा था, उसे भी साझा किया। प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी बिज के शुभ अवसर पर सभी को, विशेष रूप से दुनिया भर में फैले कच्छी समुदाय को बधाई दी। मोदी ने कहा, "यह आने वाला साल सभी के जीवन में शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।" रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है और उसी दिन मनाया जाता है जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय अपना नया साल मनाते हैं।

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

— President of India (@rashtrapatibhvn) July 1, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।'

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/SY1sqYCuqI

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 1, 2022
नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

सभी देशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं कामना करता हूं कि श्रद्धा और आस्था से भरी ये यात्रा आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए। #RathYatra pic.twitter.com/BqYt5K3xBu

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2022
राहुल गांधी ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि श्रद्धा और आस्था से भरी ये यात्रा आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए। #RathYatr'

Koo App यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए। View attached media content - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 30 June 2022

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari