आईपीएल मामले की जाँच पूरी होने तक एन श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हट गए हैं. उनकी जगह जगमोहन डालमिया काम देखेंगे. आईपीएल विवाद के बाद से श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव था.


रविवार को चेन्नई में बीसीसीआई कीकार्य समिति की आपात बैठकबुलाई गई थी जिसमें ये फैसला लिया गया.बैठक के बाद बेहद छोटी सी प्रेस रिलीज़ जारी की गई जिसमें कहा गया है, "एन श्रीनिवासन ने घोषणा की है कि जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो बोर्ड अध्यक्ष से जुड़ी ज़िम्मेदारियाँ नहीं उठाएँगे. तब तक जगमोहन डालमिया बोर्ड का कामकाज देखेंगे. समिति ने संजय जगदले और अजय शिर्के में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है और उनसे गुज़ारिश की है कि वो अपने इस्तीफ़े वापस ले लें."भारतीय मीडिया में इस तरह की ख़बरें रविवार सुबह से ही चल रहीं थी कि श्रीनिवासन इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी कुछ शर्तें रखीं हैं.आईपीएल संकटइससे पहले शनिवार की शाम आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी.


राजीव शुक्ला ने अपना पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था, "मैंने आईपीएल चेयरमैन का पद छोड़ने का फ़ैसला लिया है. ये ऐसा फ़ैसला है जिसपर मैं पिछले कुछ समय से विचार कर रहा था. मुझे लगता है कि पद छोड़ने का यही सही समय है."

इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने इस्तीफ़ा देकर सबको चौंका दिया था.

आईपीएल विवाद में फँसे श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथमयप्पन की गिरफ़्तारीके बाद से श्रीनिवासन पर इस्तीफ़े का दबाव बना हुआ था.विवाद की शुरूआतमामले की शुरूआततब हुई जब पिछले महीने आईपीएल-6 के मैचों के दोरान दिल्ली की स्पेशल सेल ने राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों--श्रीसंत, अंकित चौहान और अजीत चंदेला को स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया था.हालांकि श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के दूसरे खिलाड़ियों ने खुद को बेक़सूर बता रहे है.इसके कुछ ही दिनों पर मुंबई पुलिस ने अभिनेता विंदु दारा सिंह को स्पॉट फ़िक्सिंग और बेटिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया.मुंबई पुलिस के अनुसार विंदु ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मेयप्पन का नाम लिया था.विंदु के बाद मुंबई पुलिस ने मेयप्पन को भी स्पॉट फ़िक्सिंग और बेटिंग के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh