JAMSHEDPUR: साकची गुरुद्वारा मैदान में संडे को जागरण कनेक्शन का आयोजन किया गया। हर बार की तरह इस बार भी तरह-तरह के लोगों ने प्रोग्राम में पार्टिसिपेट कर संडे को फन-डे बनाया। हर एज ग्रुप को ध्यान में रखते हुए यहां कई तरह के गेम्स और एक्टिविटीज का इंतजाम था।

मना बैशाखी कनेक्शन

प्यार तेनू करदा गबरू चिटियां कलाइयां वे बेबी मेरी चिटियां कलाईयां वे पंजाबने सोकिन कुडि़ये, नी तू सूट चे सोणी लगती न पाया कर जीन कुडि़ये आदि पंजाबी गीतों ने समा बांध दिया और दर्शक झूमने के लिए मजबूर हो गये। दैनिक जागरण द्वारा आई नेक्स्ट के सहयोग से आयोजित जागरण कनेक्शन का नजारा कुछ ऐसा ही था। इस बार प्रोग्राम का थीम बैसाखी कनेक्शन था। कार्यक्रम में भांगड़ा, गिद्दा बोलियां, गतका, ड्राइंग कंपीटिशन, लक्की ड्रा, योगा, मैजिक शो, एरोबिक्स जुम्बा, पासिंग द पार्सल, रस्सा कस्सी, टैटू मेकिंग, कार रेस, आर्चिस, चेस जैसे गेम्स और एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

इन्हें मिला प्राइज

पासिंग द पार्सल

पासिंग द पार्सल का आनन्द आस-पास की महिलाओं व युवतियों ने उठाया। जिसमें फ‌र्स्ट स्थान साकची गुरुद्वारा बस्ती की पुष्पा तिवारी, सेकेंड - मानगो की रचना सिंह और थर्ड प्राइज सुरभी अग्रवाल ने हाि1सल किया।

लक्की ड्रा

फ‌र्स्ट - देवराज, सेकेंड- दीपू कुमार, थर्ड प्राइज - अमजद अली को मिला।

ड्राइंग कंपीटिशन

ड्राइंग कंपीटिशन में शामिल बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें ग्रुप ए,बी व सी शामिल हैं।

ए ग्रुप : फ‌र्स्ट - श्रेयास कुमार, सेकेंड अनिशा कुमारी, थर्ड प्राइज उत्सव कुमार को मिला।

बी ग्रुप : फ‌र्स्ट - शिवानी, सेकेंड सुभम पांडेय और थर्ड प्राइज सलोनी कश्यप को मिला।

सी ग्रुप : फ‌र्स्ट - इशविन्दर सिंह, सेकेंड अंकिता कुमारी, थर्ड प्राइज प्रिया कुमारी को मिला।

Posted By: Inextlive