जागरण समूह की वेबसाइट ओनली माई हेल्‍थ डॉट कॉम को लाइफस्‍टाइल एण्‍ड इंफोटेनमेंट कैटेगरी में 'वेबसाइट ऑफ द ईयर' चुना गया है। वहीं जागरण डॉट कॉम को 'जागो रे' अभियान के लिए बेस्‍ट ब्रांड पार्टनरशिप के सिल्‍वर अवार्ड से नवाजा गया है। समूह की वेबसाइटों को यह सम्‍मान afaqs की ओर आयोजित से Digipub Awards में मिला। यह अवार्ड देश में हिंदी व अंग्रेजी के वेब पब्‍लिशर्स के अनूठे व प्रेरणादायी इनीशिएटिव को प्रोत्‍साहन देने के लिए गुड़गांव में आयोजित समारोह में दिए गए।

मीडिया जगत की फेमस वेबसाइट afaqs द्वारा आयोजित किए गए पहले Digipub Awards में जागरण समूह की दो वेबसाइट्स ने शानदार अवार्ड जीतकर ऑनलाइन मीडिया जगत में अपना जलवा कायम कर दिया।

 

OnlyMyHealth बनी ‘वेबसाइट ऑफ द ईयर’
इस अवार्ड इवेंट में जागरण समूह की हेल्थ एण्ड फिटनेस वेबसाइट OnlyMyHealth.Com ने लाइफस्टाइल एण्ड इंफोटेनमेंट कैटेगरी में ‘वेबसाइट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता। यह अवार्ड साबित करता है कि ‘ओनली माई हेल्थ डॉट कॉम’ लाइफस्टाइल के क्षेत्र में आम लोगों का ज्ञानवर्द्धन करने के साथ साथ उन्हें प्रोत्साहित करने वाले तमाम नए प्रयास कर रही है।

 

Jaago Re के लिए मिला दूसरा अवार्ड
इस Awards शो में ‘Jaago Re’ सोशल कैंपेन के लिए जागरण समूह की मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट जागरण डॉट कॉम को बेस्ट ब्रांड पार्टनरशिप के सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

आपको बता दें कि यह Award दो दिन तक चले Digipub World कन्वेंशन का हिस्सा था। इस कन्वेंशन के दौरान देश के तमाम वेब पब्लीशर्स के लिए मेगा कॉन्फ्रेंस, एक्सिबिशन, मास्टर क्लासेस और अवार्ड सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई थी। देश में ऑनलाइन पब्लीशर्स के लिए हुए अपनी तरह के इस पहले इवेंट में 19 वेबसाइट्स को तमाम कैटेगरी में अवार्ड देकर उनके काम को सम्मानित किया गया।


National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra