जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा कि जीपीटीडब्ल्यू सर्वे कंपनी में सही मूल्यों को सुनिश्चित करता है।


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मुश्किल हालात में अपने संस्थान के सभी कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करने लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क, इंडिया ने जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) के सीईओ भरत गुप्ता का सम्मान किया है। सीईओ भरत गुप्ता को देश के सर्वश्रेष्ठ लीडर्स के तौर पर यह सम्मान दिया गया है। ग्रेट प्लेस टू वर्क, इंडिया की ओर से कराए गए विशेष सर्वे में कोविड-19 महामारी के कारण चुनौतीपूर्ण रहे इस वर्ष के दौरान 75 लीडर्स को उनके प्रशंसनीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है। ग्रेट प्लेस टू वर्क, इंडिया के मुताबिक इसमें 25 लीडर मध्यम आकार के संस्थान (100-500 कर्मचारियों वाले) का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं 50 बड़े संस्थानों (500 से अधिक कर्मचारियों वाले) के नेतृत्व में शामिल हैं।मानकों को परखने के लिए था ग्रेट प्लेस टू वर्क का सर्वे
ग्रेट प्लेस टू वर्क द्वारा कराया गया यह अध्ययन विभिन्न तरीकों से संस्थान के सभी मानकों को परखने के लिए आयोजित किया गया था, इस सर्वे के द्वारा यह समझने का प्रयास किया गया था कि कोरोना महामारी के दौरान विपरीत परिस्थिति में संस्थान ने कैसे सामना किया। ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया ने अपने विस्तृत सर्वेक्षण में संस्थान के कर्मचारियों को भी शामिल किया था और उनकी भी राय जानी थी। इसके अलावा संस्थानों ने काम करने के पारंपरिक तरीकों को कैसे चुनौती दी? 'इंडियाज बेस्ट लीडर्स इन टाइम ऑफ क्राइसिस 2021' स्टडी उन लीडर्स की पहचान करने के लिए &ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया&य की शानदार पहल थी, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुई संकटपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया है। 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' द्वारा सम्मानित किए जाने पर जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा है कि 'जीपीटीडब्ल्यू' का सर्वे एक ऐसा तरीका है, जो न सिर्फ एक सफल प्रबंधन और लोगों के विकास को स्थायी मॉडल को पेश करता है, बल्कि कंपनी में सही मूल्यों को भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि 'जीपीटीडब्ल्यू' सर्वे ठीक वैसा ही है कि, &हम जो बोते हैं वही काटते हैं&य।जागरण प्रकाशन लिमिटेड का डिजिटल विंग है जेएनएम


गौरतलब है कि जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) का डिजिटल विंग है। जेपीएल देश का प्रमुख मीडिया व संचार समूह भी है, जिसकी शाखाएं प्रिंट, आउट ऑफ होम (ओओएच), एक्टिवेशन, रेडियो और डिजिटल क्षेत्र में फैली हुई हैं। इसमें जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) ऑनलाइन समाचार और कंटेंट तैयार करने के साथ उसका प्रकाशन करता है। जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) के पोर्टफोलियो में 9 डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिसमें न्यूज़, शिक्षा, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, स्वास्थ्य और यूथ जैसी शैलियों में कंटेंट प्रकाशित किया जाता है। जागरण न्यू मीडिया के द्वारा बनाया हुआ कंटेंट पाठकों का मनोरंजन करते हुए प्रेरणा देने और शिक्षित करने का भी काम करता है। जागरण न्यू मीडिया &तथ्यों के आधार पर संचालित पत्रकारिता&य के माध्यम से पाठकों तक सार्थक सामग्री पहुंचाने का काम करता है। साथ ही संस्थान के पत्रकार, समाचार एकत्र करने और प्रकाशित करने के लिए एक पूर्व-निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हैं।

Posted By: Inextlive Desk