JAMSHEDPUR: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के फ्भ्0वें प्रकाश पर्व पर पटना आने का निमंत्रण लौहनगरी की संगत को देकर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी रांची रवाना हो गए। मानगो की माधवबाग कालोनी स्थित संत कुटिया गुरुद्वारा में सिक्ख संगत ने 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल' की जयकार के साथ जागृति यात्रा को रवाना किया। इससे पहले सोनारी गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश ज्ञानी जरनैल सिंह ने किया। सोनारी की संगत को दर्शन देने के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब जी गम्हरिया गुरुद्वारा होते हुए साकची स्थित सीजीपीसी मुख्यालय पहुंचे। तीन दिन तक नगर भ्रमण के बाद सीजीपीसी में आयोजित समारोह में कई हस्तियों को स्मृति चिह्न, गुलदस्ता व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

गुरुग्रंथ साहिब की अगवानी

आयोजक सीजीपीसी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह, सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, क्भ् सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, मुख्यमंत्री के अनुज मूलचंद साहू, सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के प्रतिनिधि परविंदर सिंह, बिल्डर विकास सिंह, ट्रस्टी बलदेव सिंह, ट्रस्टी रणजीत सिंह, ट्रस्टी संता सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, ट्रस्टी गुरमीत सिंह तोते, खालसा क्लब के पूर्व प्रधान हरजीत सिंह विरदी, सीजीपीसी महासचिव जसवंत सिंह भोमा, महासचिव गुरदयाल सिंह, सलाहकार हरदयाल सिंह, सलाहकार बीबी कमलजीत कौर गिल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी दलबीर कौर, बीबी सुखजीत कौर, बीबी गुरमीत कौर, पूर्व प्रधान मोहिंदर सिंह, जत्थेदार सुच्चा सिंह, प्रधान गुरदेव सिंह राजा, प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान अमरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी कुलबिंदर सिंह, कार्यालय सचिव त्रिलोचन सिंह, जसबीर सिंह संधु, जसबीर सिंह भामरा, सतबीर सिंह सोमू समेत कई प्रधानों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब की अगवानी की।

यहां पटना साहिब के उपग्रंथी बाबा दिलीप सिंह, अरदासिया जरनैल सिंह, पंजप्यारे साहिबान, पांच निशानची को प्रतीक चिह्न व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरदार इंदरजीत सिंह ने की, जबकि संचालन जसवंत सिंह भोमा व कुलबिंदर सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सुखविंदर सिंह राजू, सतबीर सिंह सोमू, नानक सिंह, गुरदीप सिंह आदि सक्रिय रहे।

पीएम ने गुरुपर्व को संकल्प के तौर पर लिया : सांसद

सांसद विद्युतवरण महतो ने जागृति यात्रा, श्री गुरु गोविंद सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के तौर पर फ्भ्0वें प्रकाश पर्व को लिया है। देश की आजादी एवं निर्माण में सिखों की सराहनीय भूमिका रही है। सांसद ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जालियांवालाबाग ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाने व पैंट्री कार की सुविधा देने की मांग की है। दो दिन पहले कोलकाता की बैठक में भी दृढ़ता से मामले को रखा है।

ऐसी श्रद्धा नहीं देखी : बलदेव

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपमहाप्रबंधक व दिल्ली अकाली दल के प्रधान मनजीत सिंह जी के प्रतिनिधि बलदेव सिंह ने कहा कि वे गत क्0 अक्टूबर को पटना से निकले हैं। बिहार, प.बंगाल व झारखंड के विभिन्न इलाकों से गुजरे हैं। लेकिन यहां की संगत का श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रति जो श्रद्धा देखी, वैसी कहीं नहीं दिखी। यहां संगत की भावना देख जागृति यात्रा में शामिल जत्थेदार व सेवकों की थकान दूर हो गई। रात डेढ़ बजे तक संगत का उत्साह देखने को शायद ही कहीं और मिले।

पटना आएं संगत, कोई कमी नहीं होगी : शैलेंद्र सिंह

सीजीपीसी के चेयरमैन व आयोजक श्री तख्त हरिमंदिर पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए संगत को बताया कि क्0 लाख लोगों के ठहरने व लंगर की व्यवस्था एक जनवरी से छह जनवरी तक रहेगी। क्8 दिसंबर से लंगर रात दिन चल रहा है। उन्होंने जागृति यात्रा के सफल आयोजन के लिए संगत, लौहनगरी की जनता, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, टाटा स्टील एवं जुस्को प्रबंधन, स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी, सीजीपीसी प्रधान इन्दरजीत सिंह के प्रति खास तौर पर आभार जताया।

Posted By: Inextlive