जाह्नवी कहती हैं कि वह जब अपने पापा के साथ सेट पर होती थीं तो ज्यादा एंज्वॉय करती थीं। उन्हीं फिल्मों के सेट पर उन्होंने फिल्मों के बारे में सीखा और वह उसे ही अपनी लर्निंग मानती हैं।

 

 

 

KANPUR: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का कहना है कि उनके लिए फिल्में देखना और फिल्मी सेट पर रहना ही फिल्मों की असल लर्निंग थीं और इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है। इस बडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि यह सच है कि वह फिल्म की पढ़ाई के लिए विदेश गई थीं लेकिन उनके लिए वह असली पढ़ाई नहीं थी।

विदेश गईं थी एक्टिंग की पढ़ाई के लिए

अपनी उस पढ़ाई के बारे में जाह्नवी ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने वहां कुछ भी नहीं सीखा था। उनका कहना था कि वहां लोग जिस तरह से मेथेड एक्टिंग करवा रहे थे, जाह्नवी उनसे कनेक्ट ही नहीं कर पा रही थीं। 

जाह्नवी की पसंद है क्लासिकल 

जाह्नवी कहती हैं कि वह जब अपने पापा के साथ सेट पर होती थीं तो ज्यादा एंज्वॉय करती थीं। उन्हीं फिल्मों के सेट पर उन्होंने फिल्मों के बारे में सीखा और वह उसे ही अपनी लर्निंग मानती हैं। वह चाहती हैं कि वह उन एक्सपीरियंसेज को अपनी फिल्मों के जरिए लोगों तक पहुंचाएं। जाह्नवी बताती हैं कि उन्होंने क्लासिकल फिल्में भी खूब देखी हैं। दिलीप कुमार जहां उनके पसंदीदा एक्टर हैं, वो मधुबाला, वहीदा रहमान जैसे एक्टर्स की तरह फिल्में करना चाहती हैं। 

ये भी पढ़ें: अनुष्का जैसा अब तक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नहीं लगा मैडम तुसाद में स्टैच्य्यू, जानिए खासियत

Posted By: Swati Pandey