सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्‍म जय हो का एक सांग लॉन्‍च कर दिया है. ट्रेलर और पोस्‍टर के जरिए जिस आम आदमी से जुड़ने की बात सलमान कर रहे हैं ये सांग उसी कॉमन मैन को एक ट्रिब्‍यूट है.

जब एक सुपरस्टार आम आदमी से जुड़ने की बात करता है तो वो या तो दिखावा लगता है या पब्लिसिटी स्टंट. पर सलमान खान शायद आम आदमी के ही सुपरस्टार हैं तभी तो जब वो अपनी फिल्म में आम आदमी की बात करते हैं तो आपनी तकलीफों का आइना लगता है. जय हो के इस सांग के साथ वो इसी इमोशन के और थोड़े करीब आ गए हैं. सांग के लिरिक्स दिल को छूते हैं जब वो कहते हैं कि
'खेतों में अब भी सूखा है
मैंगो मैन अपना भूखा है,
कहते हैं इंडिया ग्रेट है
यहां बेटियां अनसेफ हैं.'

 

सांग के वीडियो में सलमान अपने टिपिकल टपोरी लुक में हैं और ट्रेड मार्क स्टाइल में डांस स्टेप करते दिखाई पड़ रहे हैं. जय हो का पूरा मूड अग्रेसिव है और इमोशनल लिरिक्स के बावजूद ये अग्रेसिवनेस पूरे सांग में झलक रही है. एक दिन के अंदर ही इस वीडियों को डेढ़ लाख के ऊपर हिट मिल चुके हैं.         
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra