अपने वादे के मुताबिक कल मुंबई के चंदन सिनेमाहॉल में हजारों फैन्स के बीच सलमान खान ने अपनी अप कमिंग फिल्म Jai Ho का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया. इस मौके पर हंगामाखेज प्रेस कांफ्रेंस भी हुई जिसमें सलमान अपने खास स्टाइल में दिखे.

सिर्फ एक मिनट के ही 'Jai Ho' के ट्रेलर में पता चल जाता है कि फिल्म का पिक्चराइजेशन कमाल का है. इस फिल्म में सलमान उसी लुक में नजर आ रहे हैं जिसके लिए वह अपने फैंस के बीच पाप्युलर हैं. फिल्म का कांसेप्ट और प्रेजेंटेशन अभी से लोगों को अपील करने लगा है. ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान अपना लकी ब्रेसलेट फिंगर्स में रोटेट करते हुए एंट्री लेते हैं. इसके बाद एक्साइटिंग एक्शन और फाइट के साथ सलमान की वॉयस सुनाई देती है, "आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर, जाग गया तो चीर-फाड़ देगा."

सलमान की येलो कलर की स्पोर्ट्स बाइक ट्रेलर में भी दिखाई दे रही है. इस ट्रेलर में डैनी, तब्बू और संतोष शुक्ला दिखाई पड़ रहे हैं. 'जय हो' सोहेल खान की फिल्म है है जो 2014 में 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. 'एक था टाइगर' के डेढ़ साल बाद सलमान की कोई फिल्म रिलीज हो रही है इसलिए उनके फैंस को इसका बेताबी से इंतजार है. फिल्म में सलमान के अलावा तब्बू, डेजी शाह, डैनी, अश्मित पटेल, संतोष शुक्ला और सना खान के भी रोल है.
 
If I come close to Rajnikanth, I would be really happy    
सलमान खान से जब कहा गया कि उनकी फैन फॉलोंइंग के चलते उन्हें बॉलिवुड का रजनीकांत कहा जाने लगा है तो उन्होंने बहुत हंबल हो कर कहा कि अगर मैं उनके क्लोज भी पहुंच जाऊं तो ये बड़ी बात है. सलमान ने कहा कि वो जस्टिस के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और 'जय हो' ऐसे ही इंसान की कहानी है. सलमान ने ये भी कहा कि वो खुद को आम आदमी ही मानते हैं जो रिक्शा, ऑटो या बाइसिकल से ट्रैवल कर सकता है. वो कार की बजाय खुली हवा में रिक्शा से चलना पसंद करेंगे. सलमान ने ये भी कहा कि वो जो भी हैं अपने फैन्स की वजह से हैं अगर 'मैने प्यार किया' से ही उनका प्यार ना मिलता तो वो आज यहा एक सुपरस्टार की जगह नहीं होते.

Earning Rs 200-300 crore at the Box Office was not an ego game  
सलमान ने वैसे तो मीडिया को प्यार से ही हैंडल किया लेकिन कुछ चीजों के लिए वो नाराज भी हो गए. बेहद पर्सल क्वेश्चेन्स के लिए उन्होंने ये तक कहा की ऐसी चीजों के लिए एज मीडियापर्सन आपकी अपब्रिंगिंग रिस्पांसबिल है जो आपको हार्डकोर जनर्लिस्ट बना देती है जिसमें शर्म या संस्कार नहीं बचते. आमिर और शाहरुख की फिल्मों के 200 करोड़ के बिजनेस पर उन्होंने कहा कि 'ये कोई इगो गेम नहीं है कि मैं उन्हें बीट करने की कोशिश करूं, जब तक मेरे फैंस को फिल्म पसंद आती है और इंटरटेन करती है मेरे लिए हिट है. नंबर्स मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं.'  
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra