यूपी में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। यहां मर्डर केस में जेल में बंद एक पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। वह पत्नी द्वारा बकरीद पर नया कुर्ता पायजामा न दिलाने से नाराज था। महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


अमरोहा (एएनआई)।  उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में तीन तलाक का एक अनाेखा मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला को जेल में बंद उसके पति ने सिर्फ इस बात पर नाराज होकर तलाक दे दिया क्योंकि उसने उसे बकरीद पर नए कपड़े नहीं दिलाए। पीड़िता मुर्शिदा ने सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि मेरे पति हत्या के एक मामले में 2014 से जेल में बंद हैं। उन्होंने मुझे बकरीद के अवसर पर कुर्ता-पायजामा दिलाने के लिए कहा था। नए कपड़ों की व्यवस्था करने में असफल रही


मैं पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ की वजह से पति के लिए नए कपड़ों की व्यवस्था करने में असफल रही। ऐसे में जब मैं उनसे मिलने के लिए जेल गई तो वह मुझसे झगड़ा करने लगे और मुझे तीन तलाक दे दिया। पति के इस कदम के बारे में मैंने परिवार के लोगों को बताया तो दो सदस्य पति को समझाने पहुंचे लेकिन वह नहीं माने और उनके सामने भी ट्रिपल तालक दे दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने बताया कि मुर्शिदा की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।12 बजे किया निकाह, 4 बजे दे दिया तीन तलाक

गजरौला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई टाडा ने एएनआई को बताया कि एक महिला ने यहां गजरौला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे पति द्वारा ट्रिपल तलाक दिया गया था, जो कि जेल में बंद है। उस आदमी ने फिर से अपने परिवार के सदस्यों के सामने ट्रिपल तलाक दिया। उन्होंने कहा, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और सख्त कार्रवाई की जा रही है। ट्रिपल तलाक कानून लागू होने के बाद जिले से यह संभवत: आठवां मामला है। महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराने और न्याय की गुहार लगाने की योजना बना रही है।

Posted By: Shweta Mishra