आगरा. हंसते रहो जीवन जीने का आनंद लो. हंसी-हंसी में भक्तों को सन्मार्ग दिखाते हुए तरुण सागर महाराज भक्तों को धर्म का ज्ञान दे रहे हैं. कड़वे प्रवचन देने वाले वाले संत के नाम से मशहूर जैन मुनि तरुण सागर महाराज का प्रवचन इन दिनों सिटी में हो रहा है. मुनि श्री के प्रवास से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया है. सिटी के एमडी जैन इंटर कॉलेज में प्रवास कर रहे मुनि तरुण सागर महाराज के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सुबह से मंदिर में लाइन लगनी शुरु हो जाती है. शाम को मंदिर में होने वाली आनंद यात्रा में भक्त भक्ति सागर में गोते लगाने लगते हैं.


खो गया राजनीति शबद का अर्थटयूजडे को तरुण सागर जी ने एमडी जैन इंटर कॉलेज में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक राजनीति का मतलब सेवा और त्याग था, लेकिन आज ये शबद अपना अर्थ खोते जा रहे हैं। दुर्भाग्य से समय आ चला है कि जो जितना बड़ा अपराधी, राजनीति में उतनी ऊंची कुर्सी पाने का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अपराधी विधानसभा और लोकसभा की सीढिय़ां न चढ़ पाएं। श्रद्धालुओं ने मुनि श्री की आरती उतारी। आज होगा बिहार
मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू ने बताया कि मंदिर में विराजमान आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज का मंगल विहार सुबह सात बजे कचौड़ा बजार बेलनगंज जैन मंदिर के लिए होगा। इस मौके पर अखिल बरौल्या, डॉ। जितेंद्र जैन, अशोक जैन अध्यक्ष, राकेश जैन, गोपी चंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, लक्ष्मी जैन, अचला जैन, ऊषा जैन, शांता जैन सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive