समर वेकेशन के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार-जयपुर- शालीमार समर एसी स्पेशल विकली ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल से 26 जून तक करने का निर्णय लिया है.

CHAKRADHARPUR: इस स्पेशन ट्रेन के चलने से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। इससे पहले रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन 28 फरवरी तक करने का निर्णय लिया था। शालीमार जयपुर समर एसी स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशन होते हुए जयपुर की ओर जाएगी।

 

हर सोमवार की रात खुलेगी

ट्रेन नंबर 08061 अप शालीमार जयपुर समर एसी स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की रात 08:20 बजे खुलेगी और जयपुर बुघवार की सुबह 06:35 बजे पहुंचेगी। 08061 अप टाटानगर स्टेशन रात 12:05 बजे एवं चक्रधरपुर रात 01:03 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 08062 डाउन जयपुर शालीमार समर एसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जयपुर से दोपहर 12:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शालीमार स्टेशन रात 11:20 बजे पहुचेगी। 08062 डाउन चक्रधरपुर स्टेशन शाम 05:52 बजे एवं टाटानगर स्टेशन शाम 07:05 बजे पहुंचेगी। ¨वटर स्पेशल ट्रेन में एसी टू टीयर के 4 डिब्बे , एसी थ्री टीयर के 5 डिब्बे एवं स्लीप टीयर के 4 डिब्बे लगे होगे।

 

इन स्टेशनों में रुकेगी

शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, चापा, बिलासपुर, पेन्ड्रा रोड़, अन्नुपुर, शहड़ोल, कटनी मुरवाडा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, गुना, रूथियाई, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर।

 

जनवरी से जून तक इन तिथियों में चलेगी ट्रेन

-ट्रेन नंबर 08061 शालीमार जयपुर एसी स्पेशल ट्रेन जनवरी महीने में 01, 08, 15, 22 और 29 तारीख को।

-फरवरी में 05, 12, 19 और 26 तारीख को।

-मार्च में 05, 12, 19 और 26 मार्च को।

-अप्रैल की 02, 09, 16, 23 और 30 तारीख को।

-मई की 07, 14, 21 और 28 तारीख को।

-जून की 04, 11, 18 और 25 तारीख को।

 

-ट्रेन नंबर 08062 जयपुर शालीमार एसी स्पेशल ट्रेन जनवरी में 03, 10, 17, 24 और 31 जनवरी को.

 

-फरवरी में 07, 14, 21 और 28 तारीख को।

-मार्च में 07, 14, 21 और 28 तारीख को।

-अप्रैल में 04, 11, 18 और 25 तारीख को।

-मई में 02, 09, 16, 23 और 30 तारीख को।

-जून में 06, 13, 20 और 27 तारीख को चलेगी।

Posted By: Inextlive