कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद डार ढेर हो गया है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक एके राइफल 3 एके मैगजीन और 59 राउंड बरामद हुई है।

बारामूला (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) कमांडर सज्जाद डार बुधवार को सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी नॉर्थ कश्मीर रेंज, सुलेमान चौधरी ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद डार को विशेष सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया। इस दाैरान हमने एक एके राइफल, 3 एके मैगजीन और 59 राउंड बरामद किए हैं। डार ने कहा कि उन्होंने सोपोर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गुलबद इलाके में छिपे आतंकवादियों के बारे में मिली विशेष जानकारी पर कार्रवाई की। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा एक संयुक्त घेरा बनाया गया।

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ लंबी चली

इस दाैरान पूरे इलाके को चारों ओर से घेर का तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सोपोर के अमनपोरा इलाके में आतंकियों के करीब पहुंचने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। इस दाैरान मुठभेड़ में जवानों ने आतंकवादी सज्जाद डार को मार गिराया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ लंबी चली थी। बतादें कि इसके पहले भारतीय सेना ने सोमवार को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक अभियान चलाया। इस दाैरान पाकिस्तान समर्थित पांच आतंकवादी मारे गए थे। हालांकि कई घंटे चली इस मुठभेड़ में विशेष सुरक्षा बलों के 5 जवान भी शहीद हुए थे।

Posted By: Shweta Mishra