देश के नए फिनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने अधिकारियों से मंहगाई कम करने के उपाय सुझाने को कहा है.


पूछे तीर चार इंपोर्टेंड मुद्देजेटली ने अधिकारियों से ऐसे तीन-चार मुद्दे बताने को कहा जिन पर अगले तीन-चार महीनों में काम किया जा सके. अरुण जेटली जल्दी ही इकॉनॉमी को पटरी पर लाना चाहते हैं. उन्होंने फिनैंस मिनिस्ट्री का चार्ज लेते ही मंहगाई पर काबू करने की बात कही थी.जेटली के लिए प्रेजेंटेशन तैयार किया गयाआर्थिक विभाग के अधिकारियों ने अरुण जेटली के लिए एक पॉवर प्रेजेंटेशन तैयार किया. वित्त मंत्री के साथ पहली मुलाकात में अधिकारियों ने इकॉनॉमी के मौजूदा हालात के बारे में बात की. अधिकारियों ने उनसे प्रमुख क्षेत्रों में कदम उठाने के बारे में भी डिसकस किया. उन्होंने मंहगाई से लेकर करेंट अकाउंट डेफिसिट और पूरे बजट के लिए एक लिस्ट बनाई थी. इस सभी मसलों पर अगले हफ्ते से काम शुरु किए जाने की उम्मीद है. पहला बजट जुलाई के पहले हफ्ते में पेश किया जाएगा.

Posted By: Shweta Mishra