फिल्म 'ब्रोकबैक माउंटेन' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके जैक गैलेनहाल कहते हैं कि वह भविष्य में निर्देशन करना चाहते हैं।


वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक गैलेनहाल कहते हैं कि वह अपने अंदर कुछ चीजों को विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे भविष्य में निर्देशन करना चाहते हैं।तीस वर्षीय गैलेनहाल यह भी कहते हैं कि वह भविष्य में अपने लिए खुद ही पटकथाएं लिखना पसंद करेंगे।

Posted By: Garima Shukla