Meerut । महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक 21 जुलाई को किया जाएगा, लेकिन जलाभिषेक के शुभमुहर्त को लेकर अभी संशय बरकरार है।

ये है स्थिति

-इस बार गुरुवार रात 9.12 से त्रयोदशी लग रही है जो कि शुक्रवार रात 9.49 पर समाप्त होगी।

-जलाभिषेक त्रयोदशी से पहले नही किया जा सकता है।

-जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त चतुर्दशी में शुक्रवार रात 9.49 से शनिवार शाम 6.27 तक रहेगा।

---------

जलाभिषेक चर्तुदशी में किया जाता है, इसलिए शुभ मुहूर्त रात के 9.49 पर है।

- श्रीधर त्रिपाठी, बाबा औघड़नाथ मंदिर,

शुभ मुहूर्त से पहले दिन में भी जलाभिषेक किया जा सकता है। ऐसा नही है कि शुभ मुहूर्त से पहले जलाभिषेक नही होता।

- पं सुरेंद्र मिश्रा

---------

जलाभिषेक के मुहर्त-

लाभ पाने के लिए

7.10 से 8.40 एएम

8.40 से 10.10 पीएम

काम चलाने के लिए

5.40 से 7.10 एएम

2.40 से 4.10 पीएम

बाधा मुक्ति के लिए

10.10 से 11.40 एएम

रोग निवारण के लिए

1.10 से 2.40 पीएम

5.40 से 7.10 पीएम

अकाल मृत्यु से बचाव के लिए

10.10 से 11.40 एएम

7.10 से 8. 40 पीएम

---------

कांवडि़यों के लिए मुहुर्त

4.05 से 7.10 एएम

12.02 से 12.47 पीएम

6.55 से 7.35 पीएम

(पं भारत ज्ञान भूषण के अनुसार)

Posted By: Inextlive