-गुजराती सनातन समाज में आरती के बाद बंटा महाप्रसाद

JAMSHEDPUR: श्री जलाराम सत्संग मंडल व भक्त श्री जलाराम कुटी की ओर से बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में संत शिरोमणी भक्त श्री जलाराम बापा की ख्क्म्वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह म्.फ्0 बजे भव्य नगर संकीर्तन से हुई, जिसमें पारंपरिक गुजराती वेशभूषा में ख्00 कुंवारी लड़कियां माथे पर कलश लेकर शामिल हुई। इसके आगे-आगे बालक जलाराम बापा व बालिकाएं वीरबाई माता के रूप में चल रही थीं। भजन करते हुए जलाराम सत्संग मंडल के सदस्य (युवक-युवती) ढाकी की ताल पर नृत्य कर रहे थे।

प्रसाद वितरण किया गया

शोभायात्रा के समापन पर समाज परिसर में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि संजय शाह व विशिष्ट अतिथि राजेन भाई कमानी व तरुबेन कमानी ने नारायण भोजन व महाप्रसाद (खिचड़ी, कढ़ी व साग) वितरण का शुभारंभ किया। आयोजकों के मुताबिक करीब फ्भ्00 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, जबकि क्800 टिफिन भरे गए। शाम पांच बजे जलाराम बापा की पूजा-अर्चना की गई, जबकि शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें रास-गरबा के साथ सत्संग मंडल द्वारा जलाराम बापा पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय भी शामिल हुए।

विजेताओं को मिला

जलाराम जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता शाम को हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत-सम्मानित किए गए। इसके तहत 'रंग भरो' के ग्रुप-ए (भ्-8 वर्ष) दीया दर्शिनी, पुष्ठी सुधार व प्रीशा शेठ, 'सिट एंड ड्रा' (9-क्ख् वर्ष) धु्रवि शाह, रीतेशा गांधी व हर्ष बदीयानी, 'श्री ब्रह्माजी स्केच श्रृंगार' में राधिका जोशी, पूनम दोशी व कशिश दोशी व दीपिका राच्छ और 'श्री माखन मटकी श्रृंगार' में रेखा राच्छ, मिली वसानी, चेतना मारू व रसिला बेन वसानी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए।

Posted By: Inextlive