Jamshedpur : इस बार जैमक्वाइन में क्वाइन्स के एग्जिबिशन के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्र्राम क्विज और क्वाइन मेकिंग का लाइव डिस्प्ले भी दिखाया जाएगा.

सिटी में फिर सजेगी क्वाइन्स की दुनिया
सिटी के लोगों को एक बार फिर देश-विदेश के रेयर क्वाइन्स को देखने का मौका मिला मिलेगा। क्वाइन कलेक्टर्स क्लब द्वारा 19 जनवरी से 22 जनवरी तक जैमक्वाइन 2014 का आयोजन किया जाएगा। इस बार जैमक्वाइन में क्वाइन्स के एग्जिबिशन के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्र्राम, क्विज और क्वाइन मेकिंग का लाइव डिस्प्ले भी दिखाया जाएगा।

मोहन आहूजा स्टेडियम में होगा ऑर्गेनाइज
अगर आप रेयर क्वाइन्स के शौकीन हैं तो आपके लिए इन्हें देखने का बेहतरीन मौका है। जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित मोहन आहूजा स्टेडियम में चलने वाले तीन दिवसीय जैमक्वाइन के दौरान इंडिया और फॉरेन के क्वाइन्स का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा। फ्राइडे को यूनाइटेड क्लब में प्रोग्र्राम की जानकारी देते हुए जुस्को के एमडी और क्वाइन कलेक्टर्स क्लब के प्रसिडेंट आशीष माथुर ने कहा कि ये सिर्फ क्वाइन्स का एग्जिबिशन नहीं बल्कि टाटा स्टील और जुस्को द्वारा सिटी के सोशल, कल्चरल और एजुकेशनल इंटिगरेशन के प्रयासों का एक हिस्सा भी है। जैमक्वाइन का इनोगरेशन टाटा स्टील, टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस के प्रेसिडेंट आनंद सेन करेंगे। एग्जिबशन के दौरान दो इमिनेंट ऑथर्स कोलकाता यूनिवर्सिटी की डॉ सुष्मिता बासु मजूमदार और कोलकाता के रवि शंकर प्रेजेंट होंगे।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive