सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या की जिम्मेदारी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ली है। उन्होंने कहा है कि उनकी निगरानी में पत्रकार की हत्या हुई है। एक डॉक्यूमेंट्री में इस बात का दावा किया गया है।


रियाद (एएनआई)। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि वह पत्रकार व सरकार के मुखर आलोचक जमाल खाशोग्गी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि उनकी निगरानी में हत्या हुई है। फ्रंटलाइन पीबीएस ने इस बात की जानकारी दी है। मोहम्मद बिन सलमान की यह टिप्पणी कुछ दिनों बाद पीबीएस की तरफ से रिलीज होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाई देगी। इस डाक्यूमेंटरी का प्रसारण एक अक्टूबर को किया जाएगा। पीबीएस के मार्टिन स्मिथ के साथ ऑफ कैमरा बातचीत में सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि वह खाशोग्गी के हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेते है क्योंकि यह उनकी निगरानी में हुआ था। हालांकि, इस पर क्राउन प्रिंस ने सार्वजनिक तौर पर कभी कोई बयान नहीं दिया है।जानकारी के बिना कैसे हो सकती है हत्या
'द क्राउन प्रिंस ऑफ सऊदी अरब' नामक डाक्यूमेंटरी के अनुसार, मुहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी प्रसारक पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (पीबीएस) के मार्टिन स्मिथ से कहा, 'मैं सारी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ था।' जब स्मिथ ने सलमान से पूछा कि उनकी जानकारी के बिना हत्या कैसे हो सकती है? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके देश में 2 करोड़ लोग और 30 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। इसके बाद जब सलमान से पूछा गया कि क्या हत्यारे सरकारी जेट लेकर गए थे? तो उन्होंने कहा, 'चीजों का पालन करने के लिए मेरे पास अधिकारी और मंत्री हैं और वे जिम्मेदार हैं। उनके पास यह करने का अधिकार है।' स्मिथ ने बताया कि यह बातचीत कैमरे के सामने नहीं हुई थी।बता दें कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद मार दिया गया था और उनके शव को टुकड़े-टुकड़े कर एसिड से जला दिया गया। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे। पत्रकार जमाल खाशोग्गी के परिवार को हर महीने हजारों डॉलर दे रही है सऊदी सरकार, रिपोर्ट का दावापहले भी सऊदी क्राउन प्रिंस को ठहराया गया था जिम्मेदारसऊदी अरब के क्राउन मोहम्मद बिन सलमान को खाशोग्गी की हत्या के लिए पहले भी जिम्मेदार ठहराया गया था लेकिन किंग्डम ने इस दावे को खारिज कर दिया। सऊदी अरब ने शुरू में कहा था कि उसे खाशोग्गी की हत्या के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन बाद में उसने माना कि उसके एजेंटों ने पत्रकार की हत्या कर दी। सरकारी वकील ने 11 लोगों पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगाया था।

Posted By: Mukul Kumar