- 7 हजार कर्मी छुट्टी पर, 27 मार्च तक जमालपुर रेल कारखाना बंद

MUNGER/PATNA: सेकेंड व‌र्ल्ड वार के बाद दूसरी बार एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना, जमालपुर लॉकडाउन हुआ है। रेल विभाग के सीपीयू के पत्र के आलोक में जमालपुर कारखाना के डब्ल्यूपीओ ने कारखाने में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार 22 से 27 मार्च तक कारखाना में काम नहीं होगा। जमालपुर कारखाना में कार्यरत लगभग सात हजार कर्मचारी को छुट्टी दे दी गई है। जबकि कुछ रेल कर्मियों को रोस्टर बनाकर कारखाना में ही कार्यरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने भागलपुर की ओर तथा खगडि़या रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक रद कर दिया है। दूसरी ओर इरिमी संस्थान को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीजल शेड में दो शिफ्टों में काम होगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

Posted By: Inextlive