Jamia Firing दिल्ली में कल जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना के खिलाफ आईटीओ में पुलिस मुख्यालय पुराना के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले रही है। दिल्ली में नागरिकता संसोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जामिया के एक छात्र पर गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Jamia Firing जामिया नगर में गुरुवार को एक व्यक्ति द्वारा सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर गोली चलाने के बाद तनाव बढ़ गया है। विश्वविद्यालय के पास सैकड़ों लोगों ने इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और बैरिकेड को भी तोड़ दिया। वहीं जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना के खिलाफ आईटीओ में पुलिस मुख्यालय (पुराना) के बाहर रात भर प्रदर्शनकारी बैठे रहे। हालांकि अब प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले रही है।

#WATCH Delhi: Protesters who were sitting outside Police Headquarters(old) at ITO against the firing incident in Jamia area yesterday, detained by Police pic.twitter.com/UJCffpJKzN

— ANI (@ANI) January 31, 2020


प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाई

बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार को एक शख्स ने सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है। जब आरोपी ने घटनास्थल पर गोली चलाई, तब वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे और फायरिंग करने के बाद वह बंदूक हवा में लहराते हुए जोरों से यह चिल्ला रहा था, 'ये लो आजादी, हिंदुस्तान जिंदाबाद, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद।' बाद में उस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ हो रही है। इस घटना ने उस इलाके में दहशत फैला दी है, इसके अलावा पूरा घटनाक्रम कैमरे में भी कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी छात्रों पर गोलीबारी करने के बाद सड़क पर खुलेआम घूम रहा है और कह रहा है कि ये लो आजादी।

दस्तावेजों का सत्यापन करेगी पुलिस

बताया जा रहा है जामिया इलाके में एक छात्र को गोली मारकर घायल करने वाला लड़का नाबालिग निकला है। उसके आधार कार्ड के साथ-साथ उसकी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट की जानकारी के अनुसार उसका जन्म 8 अप्रैल, 2002 को हुआ था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आरोपी की उम्र की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की उम्र का पता लगाने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।

घटना से पहले हुआ फेसबुक पर लाइव
बताया जा रहा है इस घटना को अंजाम देने से चंद मिनट पहले आरोपी फेसबुक पर लाइव हुआ, साथ ही कई पोस्ट भी किए। एक पोस्ट में उसने कहा, 'आजादी देने जा रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म और मेरे घर का ख्याल रखना।' वह शख्स विरोध स्थल से पांच बार फेसबुक पर लाइव भी हुआ और उसकी प्रोफाइल की कवर तस्वीर ने उसे तलवार पकड़े हुए दिखाया। कई पोस्टों में, उसने कहा 'मैं आजादी देने जा रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना और मेरी यात्रा में मुझे भगवा में ले जाएं और जय श्री राम का नारा हो। उसके पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद उसका फेसबुक प्रोफाइल हटा दिया गया है।
अचानक मारी गोली
विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने पीटीआई को बताया, 'हम होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे, जहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे। अचानक, एक बंदूक चलाने वाला आदमी बाहर आया और फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मेरे दोस्त के हाथ में लगी।' उसने कहा कि उसके दोस्त व मास कम्युनिकेशन के छात्र शादाब फारूक को बाएं हाथ में चोट के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बता दें कि छात्र जामिया से महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट तक जा रहे थे। विश्वविद्यालय के निकट होली फैमिली अस्पताल में मार्च को रोक दिया गया।

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

डी राजा बोले, अनुराग ठाकुर को करना चाहिए गिरफ्तार
वहीं, इस घटना के बाद सीपीआई के महासचिव डी राजा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार करने की बात कही है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गोलीबारी की घटना दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते समय भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों का 'प्रत्यक्ष परिणाम' है। राजा ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुई। उन्होंने कहा, 'भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को उनकी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जिसमें वह भीड़ से देशद्रोहियों को गोली मारने की बात कह रहे थे.'

Posted By: Mukul Kumar