जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली हैं। यहां एक सर्च ऑपरेशन के दाैरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।

पुलवामा (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पुलवामा के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। मृत आतंकवादियों की पहचान का प्रयास हो रहा है। ये आतंकी किस संगठन के थे अभी यह पता नहीं चल पाया है। मुठभेड़ वाले इलाके में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वहीं आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए

इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों के होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन चलाया था। इस सर्च ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के दो आतंकवादी मारे गए थे। उनके पास से भी दो पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब 28 मई को घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए छह से सात आतंकवादियों को भारतीय सैनिकों द्वारा पता लगाया गया था। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसमें उसे एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।

Posted By: Shweta Mishra