जम्मू-कश्मीर श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय करते हुए एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। वहीं पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी करके संघर्षविराम उल्लंघन की शुरुआत की।

श्रीनगर (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के प्लान पर पानी फेर दिया है। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने मंगलवार को श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जैसी एक चीज नष्ट कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टपर पट्टन इलाके में पेट्रोल पंप के पास 29 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) द्वारा यह संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। वहीं इस बीच पाकिस्तान से जुड़ी बड़ी खबर भी आ रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी करके संघर्षविराम उल्लंघन की शुरुआत की। भारतीय सेना पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।

An Improvised Explosive Device (IED) like object that was recovered by troops of 29RR on Srinagar-Baramulla National Highway was destroyed by bomb disposal squad: Army #JammuAndKashmir pic.twitter.com/2VEgXukYX5

— ANI (@ANI) August 4, 2020


पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया
बता दें कि इसके पहले बीते 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था। इस दाैरान उसने भारतीय चाैकियों को निशाना बनाया था। हालांकि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना के जवानों ने डटकर मुकाबला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है था। हालांकि इस दाैरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra