जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को होने वाले बीडीसी चुनाव के लिए कठुआ में नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया कि वह बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करेगी।

कठुआ (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के चुनाव होने हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां नामांकन दाखिल किया। दूरदर्शन के एक ट्वीट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 310 प्रखंड विकास परिषदों के अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन था। इसमें  पुंछ में 92, रामबन में 50 और सांबा जिले में 39 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की खबर है। आज सभी नामांकन पत्रों की जांच की जानी है।

जम्मू-कश्मीर में 310 प्रखंड विकास परिषदों के अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन था, पुंछ में 92, रामबन में 50 और सांबा जिले में 39 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की खबर है,आज नामांकन पत्रों की जांच होगी pic.twitter.com/1M3GKXOKVS

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 10, 2019


बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणा की कि वह बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि ये बीडीसी चुनाव केवल एक पार्टी - सत्तारूढ़ पार्टी की सुविधा के लिए हो रहे हैं। हमारे नेता नजरबंद हैं। हमारे पास यह घोषणा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है कि हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

Kathua: Candidates filed nomination, yesterday, for upcoming Block Development Council elections scheduled to be held on October 24 in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/SpPnwYTkBq

— ANI (@ANI) October 9, 2019
बीडीसी चुनावों से पहले की तैयारियों पर चर्चा
वहीं इसके एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति की और बीडीसी चुनावों से पहले की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जम्मू और कश्मीर इकाई के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। अमित शाह ने भाजपा नेताओं को घाटी में सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

 

 

Posted By: Shweta Mishra