जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान दो आतंकवादी और उनका एक कट्टर साथी ढेर हो गया। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद शनिवार को तड़के दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के गोरिपोरा इलाके में एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

Jammu and Kashmir: Encounter has started between terrorists and security forces at Goripora Area of Awantipora in Pulwama district. More details awaited.

— ANI (@ANI) April 24, 2020 आतंकवादियों का एक कट्टर साथी ढेर हो गया

एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मुठभेड़ में दो आतंकवादी और आतंकवादियों का एक कट्टर साथी ढेर हो गया है। अभी भी सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ दोनों जारी है। मारे गए आतंकवादी किस संगठन के हैं अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर में इस अप्रैल के महीने अब तक कई बार आतंकियों और सुरक्षा बलाें के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। तीन दिन पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पहले दो आतंकी मारे गए। वहीं इसके पहले बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाब लों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

Posted By: Shweta Mishra