जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामुला डिस्ट्रिक्‍ट में आतंकियों और भारतीय सेना के बीच जारी भारी फायरिंग के बीच एक जवान शहीद हो गया है. सेना ने एक घर में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है.


तनर्मग में फायरिंग जारीजम्मू-कश्मीर के बारामूला डिस्ट्रिक की तनमर्ग तहसील में आतंकियों एवं सेना के बीच भीषण गोलीबारी जारी है. सेना द्वारा चलाए जा रहे एनकाउंटर ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया है. वहीं एक मकान में शरण लिए आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी है. बारामूला के कुंजर गांव में आतंकियों की मौजुदगी की खबर मिलते ही सेना ने गांव में कॉर्डन ऑपरेशन चलाया. इसके बाद आतंकियों ने ऑपरेशन टीम पर गोलीबारी शुरु कर दी. ताजा जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में अब तक तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.आतंकियों ने लिया बाढ़ का सहारा
जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर बाढ़ से प्रभावित है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने बाढ़ का सहारा लेकर अंतराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश किया. इसके बाद कुंजर गांव में पनाह ले ली. लेकिन सेना ने आतंकियों की खबर मिलते ही कॉर्डन ऑपरेशन चालू कर दिया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra