भाजपा नेता और पुलवामा के त्राल के नगर पार्षद राकेश पंडिता सोमनाथ की बुधवार को त्राल पाईन में तीन आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई। उनका आज अंतिम संस्कार किया गया है। बता दें कि गोली मारने वाले तीनों आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पुलवामा (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुलवामा के त्राल के नगर पार्षद राकेश पंडिता सोमनाथ का शव गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस दाैरान हर किसी की आखों से आंसू बह रहे थे। राकेश पंडिता के बेटे ने कहा, पापा ही हमारे घर में कमाने वाले थे, मेरी मम्मी हाउस वाइफ हैं और चाचा विकलांग। मैं सरकार से यही चाहता हूं कि अगर ये साजिश है तो पता किया जाए कि इसके पीछे कौन थे। राकेश पंडिता की बुधवार को यहां त्राल पाईन में तीन आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई। उन पर तब हमला किया गया जब उनके साथ उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नहीं थे।

Three unidentified terrorists shot dead Municipal Councillor of Tral Rakesh Pandita Somnath this evening. He was rushed to hospital where he succumbed to injuries: Kashmir IG Vijay Kumar pic.twitter.com/CmElXVYeCv

— ANI (@ANI) June 2, 2021


खूनखराबा करने वाले आतंकियों का सफाया होगा
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुलवामा के त्राल के नगर पार्षद राकेश पंडिता पर हमले की निंदा की। उन्होंने आगे कहा आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। जम्मू और कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने पुलवामा के त्राल के भाजपा नेता और नगर पार्षद राकेश पंडिता की मौत की निंदा की और कहा कि उनकी 'शहादत' व्यर्थ नहीं जाएगी। इस दाैरान उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में खूनखराबा करने वाले आतंकियों का सफाया किया जाएगा। यह मानवता और कश्मीरियत की हत्या है।
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया
महानिरीक्षक, कश्मीर, विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बुधवार शाम तीन अज्ञात आतंकवादियों ने राकेश पंडिता पर गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हमले में उनके दोस्त की बेटी घायल हई जिसके साथ वह त्राल शहर गए थे। वहीं घटना के बाद हड़कप मंच गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कि प्रासंगिक रूप से, उक्त पार्षद श्रीनगर में सुरक्षित आवास में रह रहे थे और उन्हें दो पीएसओ प्रदान किए गए थे। हालांकि त्राल की यात्रा के दौरान पार्षद पीएसओ के साथ नहीं थे।

Posted By: Shweta Mishra