जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आठ घंटों के भीतर दो अलग-अलग बम धमाकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। इनमें दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमाकों के बाद एनआईए की टीम को उधमपुर भेजा गया है।


नई दिल्ली / उधमपुर (आईएएनएस / एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आठ घंटे के अंदर हुए दो विस्फोट हुए हैं। ब्लास्ट मामलों की जांचको राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि एनआईए के कुलीन अधिकारियों की एक टीम को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा विस्फोट आज सुबह बस स्टैंड इलाके में हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इसके पहले डोमेल चौक में बुधवार रात 10:30 बजे एक खड़ी बस में विस्फोट हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी और विस्फोट के समय खाली थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के कई वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस विस्फोट में दो लोग घायल हुए। घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पास में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुलेमान चौधरी ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं। विस्फोट से पास में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बम का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों के साथ बम निरोधक दस्ता घटनास्थल की छानबीन कर रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच उधमपुर कांग्रेस काउंसलर प्रीति खजूरिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विस्फोटों के बाद जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Posted By: Shweta Mishra