पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सीजफायर का वाइलेशन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दाैरान भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा कर्मियों ने इन इलाकों के आसपास और ज्यादा चाैकसी बढ़ा दी है।


पुंछ (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह बार-बार सीजफायर का वाइलेशन कर रहा है। पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उसने बालाकोट, मेंढर में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान ने करीब रात 10:30 घंटे तक सीजफायर के वाइलेशन की शुरुआत की। इस दाैरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा पाकिस्तानजब से भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की है, तब से पाकिस्तान  नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है। इन उल्लंघनों का भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से बदला लिया है। वहीं कल रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक 2,050 से अधिक सीजफायर का वाइलेशन किया है।


पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, इस साल 2050 से अधिक बार तोड़ा सीजफायरपाक नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा

पाक की इस नापाक हरकत में भारत के करीब 21 भारतीय मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक भारत लगातार पाकिस्तान से 2003 के संघर्ष विराम का पालन करने, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने का आह्वान कर रहा है। भारतीय सेना पूरी तरह से संयम बरतती है। वह बस सीजफायर के उल्लंघन और सीमा पार आतंकवादी घुसपैठ के प्रयासों को विफल करती है।

Posted By: Shweta Mishra