घाटी में हालात का जायजा लेने के बाद सोमवार से सिलसिलेवार स्कूल-काॅलेज खोले जाएंगे और इसी के साथ संचार सुविधाएं भी बहाल होनी शुरू हो जाएंगी।


श्रीनगर/नई दिल्ली (एएनआई/राॅयटर्स)। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सोमवार से घाटी में स्कूल-काॅलेज खोले जाएंगे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर स्थित सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालयों को सामान्य तौर पर शुक्रवार से खोलने के आदेश जारी कर दिए थे। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 हटाने के आदेश के एक दिन बाद घाटी में सभी स्कूल-काॅलेज फिर से खोले जाएंगे। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी। इसे अब हटा लिया गया है।शुक्रवार रात से शुरू सामान्य होंगी संचार सुविधाएं
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में शुक्रवार की रात से संचार सुविधाएं बहाल होनी शुरू हो जाएंगी। ध्यान रहे कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही संचार सुविधाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं थी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि शनिवार सुबह से श्रीनगर में बहुत सारी सेवाएं बहाल होनी शुरू हो जाएंगी। लैंड लाइन सर्विस शुरू करने संबंधी सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि एक-एक करके टेलीफोन एक्सचेंज संचार सुविधाएं शुरू करेंगे। सप्ताहांत के बाद तकरीबन सभी लाइनें शुरू हो जाएंगी। राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही घाटी में इंटरनेट और अन्य संचार सेवाएं बंद कर दी गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh