JAMSHEDPUR: ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.20 बजे की जगह पांच घंटे विलंब से रविवार की दोपहर 3.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे की जगह दो घंटे विलंब से 8.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रविवार की आठ बजे की जगह दो घंटे विलंब से 10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रविवार की शाम 6.50 बजे की जगह करीब एक घंटे विलंब से रात 7.45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।

आज निकलेगी प्रभातफेरी

स्वच्छता ही सेवा व स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेलवे अस्पताल से सोमवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो रेलवे की विभिन्न कॉलोनियों व टाटानगर स्टेशन का भ्रमण करते हुए वापस रेलवे अस्पताल में आकर समाप्त होगी। इस रैली में रेलवे अस्पताल के डाक्टर, कर्मचारी, स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे, स्कूली छात्र शामिल रहेंगे।

रेलकर्मी करेंगे श्रम दान

टाटानगर स्टेशन में रेलकर्मी व अधिकारी श्रम दान करेंगे। इसके तहत स्टेशन में बिखरे कचरे व प्लास्टिक कचड़े के चुना जाएगा। साथ रेल अधिकारी स्टेशन परिसर में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने व प्लास्टिक कचरा नहीं फेंकने के लिए यात्रियों को जागरूक भी करेंगे।

ट्रेनों में लग रहे एक्स्ट्रा कोच

लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। रविवार को टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में एक-क अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। जबकि सोमवार को टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस, शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व 17 सितंबर को टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस में एक-क अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

स्टेशन में भिखारी की मौत

टाटानगर स्टेशन में रविवार को एक भिखारी की मौत हो गई है। शव को आरपीएफ ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम-पता की जानकारी नहीं हो पाई।

Posted By: Inextlive