गुजरात की जामनगर नार्थ की सीट पर मुकाबला जबरदस्‍त था। यहां से बीजेपी ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा को चुनावी रण में उतारा और उन्‍होंने जीत भी हासिल की। रिवाबा ने 53570 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था। भाजपा ने यहां से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा (हकुभा) की जगह मैदान में उतारा था। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज बिपेंद्रसिंह जडेजा के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिन्हें रीवाबा की भाभी ने उनके अभियान में समर्थन दिया था। इस सीट से आप ने करसनभाई करमूर को उतारा था. जडेजा के पिता, अनिरुद्धसिंह और बहन नयनाबा के कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद, रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 एडवोकेट जगदीश माणसीभाई गढ़वी बहुजन समाज पार्टी 2077 11 2088 1.36
2 बीपेन्द्रसिंह चतुरसिंह जाडेजा इंडियन नेशनल काँग्रेस 23088 186 23274 15.14
3 रिवासिंह हरदेवसिंह सोलंकी (रिवाबा रविन्द्रसिंह जाडेजा) भारतीय जनता पार्टी 88119 716 88835 57.79
4 करशनभाई करमुर (आहिर करशनभाई परबतभाई करमुर) आम आदमी पार्टी 34818 447 35265 22.94
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari