JAMSHEDPUR: प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स का प्रतिनिधिमंडल सेफ क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन के नेतृत्व में मंगलवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला। इस मुलाकात के दौरान रुचि नरेंद्रन ने एसएसपी से ट्रैफिक रुल्स को सख्त करने की मांग करते हुए कहा कि स्कूली स्टूडेंट्स के साथ-साथ अब पैरेंट्स पर भी लगाम कसने की आवश्यकता है। उन्होंनें एसएसपी से सुबह म्.फ्0 बजे से 7 बजे तक, दोपहर के क् बजे से ख्.फ्0 बजे व शाम के छह बजे से 7.फ्0 बजे तक स्पेशल चेंकिंग अभियान चलाने की मांग की। यह भी कहा कि अभियान के दौरान बाइक चलाते स्टूडेंट्स के पकड़े जाने पर उन्हें सिर्फ फ्00 रुपया नहीं बल्कि कम से कम दस गुणा फाइन होना चाहिए। ताकि दूसरे दिन स्टूडेंट्स बिना ट्रैफिक रुल्स को अपनाये बाइक का इस्तेमाल ना करें। एसएसपी ने प्रिंसिपल्स को भरोसा दिलाया है कि वे इस संबंध में बुधवार को ही ट्रैफिक डीएसपी को बुलाकर दिशा-निर्देश देंगे।

स्कूली वैनों में ओवरलोडिंग पर चिंता

एसएसपी से मुलाकात के बाद बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों के सुरक्षित सफर के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने स्कूली वैनों में ओवरलोडिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल अपना बस संचालन करना चाहते हैं, लेकिन पैरेंट्स इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कई स्कूल अपना बस चला रहे हैं और आगे बस के लिए तैयार है। लेकिन पैरेंट्स को घर के सामने से अपने बच्चों को ऑटो में बैठाने की आदत सी पड़ गई है। इस आदत को भी हमें बदलना होगा। बस से कम से कम स्टूडेंट्स सुरक्षित सफर कर सकते हैं और दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। हम सिर्फ इतना प्रयास कर रहे हैं आने वाले दिनों में स्टूडेंट सड़क हादसों का शिकार लापरवाही या फिर किसी की गलती से न हो। इस दौरान रुचि नरेंद्रन ने स्कूल के प्रिंसिपल्स से भी कहा कि जो भी स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए बाइक से आते हैं, उन्हें चिंहित करते हुए उनके पैरेंट्स को बाइक वापस लेने का अनुरोध करें या फिर स्कूलों में सख्त कानून लागू करें, ताकि वह बाइक ही न ला सके। हमें हर हाल में सुरक्षित सफर के विकल्प की तलाश करनी है ताकि बच्चों व उनके पैरेंट्स का भविष्य उज्ज्वल हो सके। प्रतिनिधिमंडल में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर, जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्रिंसिपल शोवना डे, केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला, गुलमोहर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा, हिलटॉप स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता बी चौहान मुख्य रूप से शामिल थी।

Posted By: Inextlive