भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस को देखते हुए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देश भर में जनता कर्फ्यू करने की घोषणा की। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस पहल पर पीएम मोदी की तारीफ की है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के भारत के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' पहल की सराहना की, जो रविवार को एक दिन के लिए लागू होगी। गुरुवार को राष्ट्र को पीएम मोदी के संबोधन के बाद अपने आधिकारिक बयान में बेकेडम ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री के 'जनता कर्फ्यू' पहल का स्वागत करते हैं। इस कदम से वायरस को रोकने में काफी मदद मिलेगी। हाथ साफ रखने के साथ, किसी की कपड़े में खाँसना और छींकना संक्रमण को रोकता है। ये उपाय, साथ-साथ अवीथ सोशल डिस्टेंसिंग ट्रांसमिशन को प्रभावी बनाने में कारगर हो सकते हैं। यहां तक कि जब हम सामाजिक संतुलन बनाए रखते हैं, तो इस चुनौती को दूर करने के लिए एकजुटता के साथ खड़ा होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।'

भारत में संक्रमण के 195 मामले दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, देश के लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' करने का आग्रह किया। शुक्रवार तक, भारत के 20 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के कुल 195 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 163 भारतीय और 32 विदेशी नागरिक हैं। इनमें वह 19 लोग भी शामिल हैं जिन्हें ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और जिन चार की मौत हुई है। सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा वह अब तक किस किस से मिल चुके हैं, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Mukul Kumar