Krishna Janmashtami 2021: मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह भगवान कृष्ण का जन्मस्थल है। ऐसे में मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस बार भी तैयारियां जोरों पर हैं हालांकि हर काम कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा।

मथुरा (एएनआई)। Krishna Janmashtami 2021: मथुरा का प्रसिद्ध कृष्ण जन्मभूमि मंदिर रविवार को जन्माष्टमी मनाने के लिए तैयार है। मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पूजा करने आए भक्तों की एक बड़ी भीड़ देखी गई और कोविड -19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई। इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल ने राज्य में जन्माष्टमी के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। मंदिरों में आने वाले सभी भक्तों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

भक्तों की लगी लंबी कतारें
बहुत से लोग त्योहार मनाने के लिए मथुरा के यमुना घाट पर भी एकत्र हुए और भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थान के दर्शन करने में सक्षम होने पर खुशी व्यक्त की। राजकोट से आए एक भक्त प्रीत पारेख ने कहा, "मैं कोविड -19 महामारी के कारण दो साल तक मथुरा नहीं जा सका। मैं लंबे समय के बाद यहां आकर बहुत खुश हूं। हमारी वृंदावन और गोकुल जाने की भी योजना है।" एक अन्य भक्त ने ऐसे त्योहारों के उत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने की पहल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की।

तीर्थ यात्रियों को न हो असुविधा
शर्मा ने कहा कि जन्मस्थान के आसपास चुनिंदा चार स्थलों (गोविंद नगर थाने के सामने रूपम सिनेमा, गलतेश्वर मंदिर तिराहा और गलतेश्वर मंदिर के पास राधा पार्क) में 29 अगस्त तक क्लॉकरूम का काम पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की असुविधा से बचने के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी लाउडस्पीकरों के माध्यम से दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि केशव देव मंदिर, भागवत भवन के गर्भगृह को एक शुभ रूप देने और प्रमुख देवता को आकर्षक और शुभ रूप देने के लिए नई व्यवस्था की गई है।

प्रसाद के लिए दूध-दही का इंतजाम
चूंकि वृंदावन स्थित राधा रमन मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी मंदिर के प्रमुख कार्यक्रमों में तीर्थयात्रियों सहित प्रत्येक भक्त के बीच "चरणमृत" का वितरण होता है, जहां दिन में जमाष्टमी मनाई जाती है। पद्मनाभ गोस्वामी के सचिव राधा रमन मंदिर ने कहा कि देवता के अभिषेक समारोह (स्नान) के लिए अधिकतम गाय का दूध और दही सुनिश्चित करने के लिए इन मंदिरों की टीम ग्रामीणों से संपर्क कर रही है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त को आधी रात के बाद बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में प्रमुख देवता के मंगला दर्शन की व्यवस्था शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि साल में एक बार भक्तों के लिए मंगला दर्शन करीब दो घंटे खुला रहता है।

भंडारा के लिए लेनी होगी परमीशन
जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने कहा कि सीओवीआईडी ​​​​-19 मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, भंडारा (अस्थायी रसोई) के आयोजन की अनुमति अनिवार्य कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने कहा कि जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्मस्थान पर तीर्थयात्रियों की आमद को देखते हुए हिंदू तीर्थस्थल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, बलदेव और महाबन स्थित कृष्ण मंदिरों में भी जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari