Krishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रात के कर्फ्यू में ढील रहेगी। यह आदेश प्रदेश सरकार ने दिया है। हालांकि इस दाैरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से किया जाएगा।


लखनऊ (आईएएनएस)। Krishna Janmashtami 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए राज्य भर में सोमवार और मंगलवार को रात्रि कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है। यूपी सरकार ने रात 10 बजे के बीच लागू रहने वाले रात के कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं से कहा कि जन्माष्टमी का पर्व सभी पुलिस लाइन और जेलों सहित पूरे राज्य में परंपरा के अनुसार पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी भक्तों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा।

जिला पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया
हाल ही में कुछ जिलों में कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य में रात के कर्फ्यू को कड़ा करने का निर्देश दिया था। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को भी कहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहेंगे और अपने अधिकार क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार शाम को जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए मथुरा का दौरा करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra