Janmashtami 2022 इस साल जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को मनायी जा रही है। इस जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर हम आपके लिए लांए है बॉलीवुड के वो 10 गीत जिन्हें आपको इस जन्माष्टमी जरुर सुनना चाहिए।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Janmashtami 2022 Bollywood songs भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर तो आपने कई भजन सुनें होंगे, उनकी नटखट लीलाओं से लेकर उनकी वीरता और राधा जी के लिए उनके प्रेम के ऊपर तो कई भजन बने हैं। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करने के लिए बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। बॉलीवुड ने भी भगवान श्रीकृष्ण पर और उनकी लीलाओं पर कई गानें बनाएं है, तो इस जन्माष्टमी से पहले आज हम आपके लिए लाएं है जिन्हें सुनने के बाद आप भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को और भी हर्षोल्लास मना सकेंगे।मईया यशोदा (हम साथ-साथ है)


फिल्म हम साथ-साथ है का ये गाना आज भी कई लोगों का मनपसंद गाना है। इस गाने में यह दर्शाया गया है कि कैसे राधा जी मां यशोदा से शिकायत कर रही है कि आपका ये कन्हैया मुझे परेशान करता और मेरे साथ लड़ता है। इस गाने पर हिंदु्स्तान की अधिकतर हर लड़की ने डांस किया होगा।श्याम तेरी बंसी पुकारे (गीत गाता चल)इस गाने को एक सीरीयस नोट में ले जाया गया था। इस गानें में भगवान श्रीकृष्ण से शिकायत की जाती है कि जब आपके रोम-रोम में राधा जी बसी हुई है तो लोग मीरा को क्यों बदनाम करते है। राधा कैसे न जले (लगान)

फिल्म लगान का यह पॉपुलर सान्ग आज भी कई लोगों का फेवरेट सान्ग है। इस गाने के लिरिक्स में राधा जी भगवान श्रीकृष्ण से शिकायत करती है कि वह अन्य गोपियों से साथ क्यों खेलते है क्योंकि उन्हें इस बात से जलन होती है। फिल्म लगान का इस गाने को ए.आर रहमान ने म्यूजिक दिया है, और आशा भोसलें ने इसे बहुत ही खूबसूरती से गाया है।वो किशना है (किशना)यह गाना बेहद खूबसूरत गाना है। इस गानें में श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व का बखान किया गया है। इसके साथ ही इस गाने में राधा जी के प्रेम का भी बखान किया गया है। इस गाने को सुनकर आप भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में और भी ज्यादा लीन हो जाएंगे।गो-गो गोविंदा (ओह मॉय गॉड)जब भी देश में कहीं भी दही हांडी मनायी जाती है, तो इस गाने का बजना तय है। इस गाने में प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा ने बेहतरीन डांस किया है। सोजा जरा (बाहुबली-2)यह गाना हिंदुस्तान की हर मां अपने बच्चे को सुलाते वक्त गाती है। इस गाने की खूबसूरती आपको भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति में और भी लीन कर देगी। बड़ा नटखट है ये किशन कन्हैया (अमर प्रेम)

जब भी किसी नटखट बच्चे की बात होती है तो उसकी तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की जाती है। भगवान श्रीकृष्ण की नटखटता पर बना ये गाना आज भी कई लोगों का फेवरेट गाना है। फिल्म अमर प्रेम का यह गाना फिल्म का सुपरहिट गाना था।यशोमति मईया से बोले नंदलाल (सत्यम शिवम सुंदरम)फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का यह गाना आज भी कई हिंदुस्तानियों के फोन की रिंगटोन है। इस गाने में भगवान श्रीकृष्ण अपनी मां यशोदा से शिकायत कर रहे है कि मैं श्वेत क्यों हूं और राधा गोरी क्यूं है।मोहे पनघट पे (मुगल-ए-आजम)यह गाना बॉलीवुड का सबसे लोकप्रिय गाना है। इस गाने को सुरों की मल्लिका कही जाने वाली लता मंगेशकर ने गाया है। मन मोहना (जोधा-अकबर)इस गाने को ए.आर रहमान ने म्यूजिक दिया है। गाने के बोल भी बड़ी ही खूबसूरती से लिखे गए हैं।

Posted By: Kanpur Desk