जन्माष्टमी आते ही भगवान श्रीकृष्ण की झांकी की तैयारियों के लिए बाजार सज गए। कान्हा और राधा के रूप में बच्चों में भगवान की बाल लीला भी दिखने लगी। इस मौके पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूरे देश में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जा रही है। पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो गया है। देश की गली-गली में भगवान श्रीकृष्ण के भजन बज रहे हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर देश में जगह-जगह पर श्रीकृष्ण और राधा जी की झांकी देखने को मिल रही है। आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि कैसे पूरा देश कृष्ण भक्ति में लीन हो गया है। देखिए तस्वीरें...

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)



बरेली स्थित बांके बिहारी मंदिर की सजावाट का बाहर से दृश्य ।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)



रांची में दोनों बच्चों को राधा और श्रीकृष्ण के रूप में सजाती महिला।

Posted By: Kanpur Desk