- कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनीं जनता की समस्याएं

- दो फरियादियों को दो-दो हजार रुपए की दी सहायता

DEHRADUN: भाजपा मुख्यालय में थर्सडे को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका मौके पर ही निस्तारण करने के अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने 120 से ज्यादा जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। इनमें आर्थिक सहायता, सड़क निर्माण व नियुक्ति आदि की समस्याएं शामिल रहीं। सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट भी जनता दरबार में मौजूद रहे।

8 महीने से नहीं मिला वेतन

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता दरबार में दो फरियादियों को दो-दो हजार की आर्थिक सहायता भी दी। ये दोनों आर्थिक सहायता लेने जनता दरबार पहुंचे थे। इनमें से एक महिला आशा देवी के फिसलने के कारण सिर पर भी चोट लग गई थी, जिन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई। जनता दरबार में एमकेपी महाविद्यालय में तैनात प्रांतीय रक्षक दल के कर्मचारी भी पहुंचे। उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि उन्हें पिछले 8 महीने से सैलरी नहीं मिली है। इस पर मंत्री ने संबंधित अफसरों से मामले की जांच कराने को कहा साथ ही कर्मचारियों को जल्द से जल्द उनकी सैलरी रिलीज कराने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive