चंद दिनों पहले जापान को हिला कर रख गया भूकंप। तेज भूकंप ने एक बार फिर यहां की जिंदगी को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की है। कारण ये है कि सिर्फ भूकंप के झटकों से ही जापान नहीं हिला। बल्‍कि उस भूकंप के बाद ये कैसी निशानी मिल रही है यहां के बाशिंदों को जिसके बीच में हर रोज उनका जीना दूभर होता जा रहा है। दरअसल सामने आई जापान की ताजा तस्‍वीरें यहां के लोगों की लगातार बढ़ती जा रही परेशानी को साफ बयां कर रही है। ये तस्‍वीरें बयां कर रही हैं कि कैसे यहां की सड़कों को अजीब तरह की सफेद रंग की कार्पेट ने ढक लिया है।

ऐसा है नजारा
सड़कों पर लगातार बढ़ता जा रहा ये सफेद रंग का मटीरियल आखिर क्या है, किसी को नहीं पता। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये तस्वीरें टेनजिन, फुकुका की हैं। फिलहाल ये तस्वीरें ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं। सड़कों पर बिखरा ये सफेद रंग का फोम बिल्कुल बर्फ जैसा लग रहा है। वैसे इस चीज के बारे में अभी यहां की सरकार की ओर से भी कोई बयान नहीं दिया गया है।
ऐसा लगाया जा रहा अनुमान
वैसे इसको लेकर माना ये भी जा रहा है कि जमीन के नीचे किसी पाइप के फटने ये हो रहा होगा। इसके बावजूद इतना तो तय है कि शुक्रवार और शनिवार को यहां आए भूकंप के बाद से ही ऐसा हुआ है और इसका कारण ये भूकंप ही है। उसी के बाद से ऐसा होना शुरू हुआ है।
  
खड़ी हो गई अजीब सी मुसीबत
शुक्रवार और शनिवार को यहां आए भूकंप में करीब 42 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनके अलावा करीब 4 लाख लोग तो घरों से बेघर हो गए हैं। वहीं अब जमीन से निकलने वाले इस सफेद फोम की अलग मुसीबत खड़ी हो गई है। ऐसे में यहां के लोग परेशान हैं कि आखिर अब कैसे जिंदगी को आगे बढ़ाया जाए।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma