भारी बारिश के कहर से अब तक जापान में 122 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक 27 अन्य लोग लापता हैं।

बंद हो गई बारिश
टोकियो (आईएएनएस)।
जापान में भारी बारिश के कहर ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। अब तक वहां बाढ़ की चपेट में आकर 122 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि 27 अन्य लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आग और आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, 5 जुलाई को जापान में शुरू हुई बारिश अब बंद हो गई है लेकिन फिर भी सरकार ने आपातकालीन बारिश की चेतावनी दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस, अग्नि विभाग और सेना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद के लिय अब भी तैनात है।

बिजली और फोन लाइनों को काट दिया गया है

बता दें कि इस भारी बारिश से जापान में हजारों घर तबाह हो गए हैं। लगभग 17,000 घरों की बिजली और कई इलाको में फोन लाइनें काट दी गईं हैं। इस बारिश से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हैं और उन्हें जल्द से जल्द अपने घरों को छोड़कर निकलने का आदेश जारी किया गया है। सोमवार को सरकारी प्रवक्ता योशीहाइड सुगा ने बताया कि पीड़ितों की मदद के लिए सेना के साथ सात हेलिकॉप्टर भी तैनात किये गए हैं, जो उन लोगों को बचायेंगे, जिन्होंने बचने के लिए घर के छतों पर आश्रय लिया है।

फिसलकर गिरने से 42 लोगों की मौत

गौरतलब है कि हिरोशिमा प्रांत में फिसलकर गिरने से 42 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसी तरह एहिमे में फिसलन के चलते 23 लोग मारे गए हैं। खराब मौसम के चलते वहां उद्योग भी काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। क्योडो न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कुछ कंपनियों ने भारी बारिश के चलते अपने उत्पादन को रोक दिया है। दरअसल, कंपनियां नहीं चाहती कि उनके मजदूरोँ के जान-माल का नुकसान हो।

जापान में भारी बारिश से 38 की मौत, करीब 50 लोग लापता

इंडियन क्रिकेटर्स ने यूं की जापानी फैंस की तारीफ, जबरदस्त हार के बाद भी कर रहे थे स्टेडियम की सफाई

Posted By: Mukul Kumar