ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत गुरुवार को शानदार जीत दर्ज कर जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। हालांकि एचएस प्रणय को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।


टोकियो (पीटीआई)। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत गुरुवार को शानदार जीत दर्ज कर जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, लेकिन एचएस प्रणय को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच में पांचवीं वरीय सिंधू को जापान की गैरवरीय अया ओहोरी को एक घंटे तक चले मुकाबले में 11-21, 21-10, 21-13 से हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिंधू का रिकॉर्ड


बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में ताजा जीत के साथ सिंधू का ओहोरी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 8-0 हो गया है। सिंधू का सामना अब चीन की चेन जिआओ जिन और चौथी वरीय जापान की अकाने यामागुची के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। सिंधू को पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, साई प्रणीत ने भी पुरुष सिंगल्स के 45 मिनट तक चले मुकाबले में स्थानीय शटलर केंता सुनेयामा को 21-13, 21-16 से शिकस्त दी। इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से भिड़ेंगे साई प्रणीत

साई प्रणीत अंतिम आठ के दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से भिड़ेंगे।पहले दौर में हमवतन किदांबी श्रीकांत को बाहर का रास्ता दिखाने वाले प्रणय को पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेमके के हाथों 9-21, 15-21 से हारकर बाहर होना पड़ा। पुरुष डबल्स से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई है, जहां सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दूसरे दौर के 53 मिनट तक चले तीन गेम के कड़े मुकाबले को जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय शटलर सायना नेहवाल जापान ओपन से बाहर17-21 से करना पड़ा शिकस्त का सामनाभारतीय जोड़ी ने चीन के केई जियांग हुआंग और चेंग लियू की जोड़ी के खिलाफ पिछड़ने के बाद 15-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस भारतीय जोड़ी का सामना अब ताकेशी कामुरा और कैगो सोनोडा की दूसरी वरीय स्थानीय जोड़ी से होगा।मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में सात्विकसाईराज और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को डेचापोल पुआवरानुक्रोह एवं सैपसिरी ताएरातानाचाई की चौथी वरीय स्थानीय जोड़ी के हाथों 16-21, 17-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Posted By: Mukul Kumar