जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे अपनी पत्नी के साथ इजरायल गए थे। इस दौरे पर वहां जापान के पीएम को जूते में खाना परोसा गया। अब इस मामले को लेकर दुनियाभर में बवाल मच गया है।

पीएम का डिनर
बीट अघियन। इजराइली मीडिया जेपोस्ट के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और उनकी पत्नी ने बुधवार को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ पीएम के आधिकारिक आवास पर डिनर किया। डिनर के अंत में इजराइल के मशहूर शेफ मोशे सेगेव ने जापानी पीएम को डेजर्ट के तौर पर कुछ चुनिंदा मिठाइयों को चॉकलेट से बने 'जूते' में रखकर परोसा। इसी बात को लेकर जापान में बवाल मच गया है।
जूते में परोसा डेजर्ट
बता दें कि भारत की तरह जापान में भी जूते को बहुत अपमानजनक माना जाता है। कहा जाता है कि जापानी अपने घर के अलावा दफ्तरों में भी जूते निकालकर ही जाते हैं। यहां तक कि वहां के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री भी जूते निकालकर ही अपने कार्यालय में घुसते हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी पीएम ने तो जूते में परोसे गए मिठाइयों को बिना किसी हिचक के खा लिया, लेकिन यह बात वहां मौजूद जापानी और इजराइली राजनयिकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई।


बेवकूफी भरा निर्णय
जेपोस्ट के मुताबिक एक सीनियर इजराइली राजनयिक ने कहा कि 'जापानी पीएम को जूते में डेजर्ट परोसे जाने का निर्णय बेवकूफी भरा और असंवेदनशील था। उन्होंने कहा कि 'जापानी संस्कृति में जूते से अधिक गंदा चीज कुछ और नहीं है। जूते पहनकर न केवल वे अपने घरों में प्रवेश करते हैं बल्कि अपने कार्यालयों में भी नहीं जाते। ऐसे में उन्हें जूते में पकवान परोसा गया, जो एक तरह से जलील करने के बराबर है।"
प्रधानमंत्री के लिए नाराज
एक जापानी राजनयिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'किसी भी संस्कृति में जूता टेबल पर नहीं रखा जाता।" उन्होंने कहा कि "शेफ सेगेव ने क्या सोचकर ऐसा किया? "अगर यह ह्यूमर होने का मतलब है, तो हमें यह बिलकुल पसंद नहीं आया। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि हम अपने प्रधान मंत्री के लिए नाराज हैं।'

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar