जापान के तैराक नाओया टोमिटा ने इंचियोन में चल रहे एशियन गेम्‍स के दौरान ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से उसे एशियाड से बाहर निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस तैराक ने इंचन पूल के पास से एक फोटोजर्नलिस्‍ट का कैमरा चुराया था जिसे उसने कबूल भी कर लिया है.

तैराक ने मांगी माफी
25 साल के टोमिटो से पुलिस ने इस घटना के बारे में पूछताछ की और इस तैराक ने मांगी माफी. इसके बाद उसे एशियाई खेलों से बाहर कर दिया गया है. उनकी टीम ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. जापान ओलंपिक कमेटी (जेओसी) ने बताया कि इसे आचार संहिता का 'बहुत गंभीर उल्लंघन' करार दिया गया है. किसी एथलीट द्वारा इस तरह की हरकत करना काफी शर्मनाक है. उस तैराक को इसके लिये कड़ा प्रतिबंध लगाया गया.

टीम से भी किया बाहर

जापान ओलंपिक कमेटी ने अपने बयान में कहा,'जापानी ओलंपिक कमेटी (जेओसी) को नोओया टोमिटा के गंभीर दुर्व्यवहार का पता चला है और उसे दल से बाहर करने का डिसीजन किया है.' उन्होंने कहा,'जापानी दल को इंचियोन पुलिस ने शुक्रवार शाम 6 बजे इस बारे में सूचित किया कि टोमिटा पर पूलसाइड से एक कैमरा चुराने का संदेह था. पुलिस जांच में सहयोग करने के लिये हमारे पास आई और वे टोमिटा को पुलिस स्टेशन ले गये जहां टोमिटा ने स्वीकार किया कि उसने कैमरा चुराया है.'  

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari