भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। इसी के साथ विरोधी अब बुमराह को मौजूदा समय का सबसे खतरानाक गेंदबाज मानने लगे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय खेल के तीनों फाॅर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वॉन की यह टिप्पणी तब आई जब बुमराह ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए। वॉन ने ट्वीट किया, "जसप्रीत बुमराह कितने शानदार हैं। मुझे लगता है कि सभी फाॅर्मेट में वह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। #SAvIND।"

2018 में किया था टेस्ट डेब्यू
बुमराह ने बुधवार को कहा था कि विराट कोहली के नेतृत्व में खेलना हमेशा शानदार होता है क्योंकि वह टीम में काफी ऊर्जा लाते हैं। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर आउट कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2018 में न्यूलैंड्स, केप टाउन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और चार साल बाद, उन्होंने पांच विकेट लेकर वापसी की।

How good is @Jaspritbumrah93 !!! I reckon across all formats he is the best in the World at the moment .. #SAvIND

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 12, 2022

बुमराह ने की कोहली की तारीफ
दूसरे दिन स्टंप के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, "मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में अपना टेस्ट डेब्यू किया, यह हमेशा अद्भुत होता है। वह हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए होते हैं और वह हमेशा सभी गेंदबाजों को बहुत प्रेरणा देते हैं। वह बहुत सारी ऊर्जा लाते हैं। बुमराह ने केपटाउन में अपनी टेस्ट यात्रा शुरू की और फिर यहां वापस आकर मैं बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा अच्छा होता है लेकिन जब आप प्रभावशाली प्रदर्शन देते हैं तो इससे आपको अधिक संतुष्टि मिलती है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari